जामुड़िया। तृणमूल कांग्रेस से सम्बंधित श्रमिक संगठन कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (आईएनटीटीयूसी) के पुकार पर केंद्रीय सरकार के श्रम विरोध नीति और कोल इंडिया को निजीकरण के विरोध मे पदयात्रा और प्रतिवाद सभा का आयोजन किया। जामुड़िया विधानसभा के अंतर्गत ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के परसिया कोलियरी से बासरा एरिया अस्पताल होते हुए ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्यलय तक कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के तरफ से केंद्रीय सरकार के श्रम विरोध नीति और कोल इंडिया को निजीकरण करने के विरोध मे एक पदयात्रा किया गया। यह पदयात्रा मंगलवार की सुबह ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के परसिया कोलियरी से शुरू होकर बेलबाद कोलियरी,तपसी, कुनुस्तोड़िया कोलियरी होते हुए ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया हॉस्पिटल बासड़ा और पंजाबी मोड़ होते हुए ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्यलय मे आकर समाप्त हुई। इस पदयात्रा के बाद कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के द्वारा एक प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया।इस पदयात्रा के दौरान काफी संख्या मे कोयला श्रमिक और स्थानीय लोग शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यरूप से कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के महामंत्री सह जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह उपस्थित थे जिन्होंने इस पदयात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के एरिया सचिव रामेश्वर भगत सिंह, कुनुस्तोड़िया कोलियरी के सचिव संजय चौधरी,परसिया कोलियरी के सचिव बाइबल अंसारी,बेलबाद कोलियरी के सचिव कमरुद्दीन,बासड़ा कोलियरी के सचिव अंगिरा नंद सहित तृणमूल कांग्रेस के तपसी अंचल सभापति सह पंचायत समिति जगरनाथ सेठ, पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद,पंचायत समिति शिशिर मंडल सहित कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के तमाम सदस्य मौजूद रहे।