सोसाइटी बेनिफिट सर्कल द्वारा श्रावण मासीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

कोलकाता, २९ अगस्त २०२३, मंगलवार, अपने चिकित्सा छेत्र के सेवा कार्यों को गतिशील रखते हुवे कोलकाता की विशिष्ट सेवा संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने बिहार एवम झारखंड राज्यों में श्रावण मासीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर को सुनियोजित तरीके से सम्पन्न किया। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल, की उपस्थिति में शिविर सफलता पूर्वक सफल हुई। ज्ञात रहे कि इस वर्ष श्रावण माह द्विमासीय था जिसमें एक माह पुरुषोत्तम माह के रूप में जाना जाता है इस द्विमसीय श्रावण मेले में लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से गंगा जल लेकर भोलेबाबा को बैद्यनाथ धाम में अर्पित करते हैं। इस मार्ग पर कोलकाता की संस्था श्री आदिशक्ति भूतनाथ सेवा समिति, बांका जिला के सुगासर छेत्र में स्थित दंडी आश्रम में कावड़ियों के सेवार्थ शिविर का आयोजन करते आई है। समिति के जुगल किशोर गुप्ता, राजू जगानी, संजय अग्रवाल (मोंटू), अरुण मोर, अनिल सराफ आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। इसी ६१ दिवसीय सेवा शिविर में सोसायटी बेनिफिट सर्कल ने अपने अध्यक्ष पवन बंसलजी के नेतृत्व में संस्था के सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र गोएंका, सभापति बिमल दीवान आदि के साथ निःशुल्क चिकत्सा शिविर का आयोजन किया। ज्ञात रहे की यह निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर भादव माह में भी जारी रहेगी जिस वक्त प्रायः सभी संस्थाएं अपनी सेवा पूर्ण करके जा चुकी होती है।ऐसे वक्त में कांवड़ियों के लिए काफी लाभदायक एवं जरूरी होती है। इसके साथ साथ पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर धाम के मार्ग में हरिपाल स्थित श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के प्रांगण में भी किया। शिविर को सुचारू रूप से चलाने मे प्रबंधकों के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश सांगनेरिया, मोहित सुरेका, बिनय सोंथालिया, मनीष धानुका, बिमल मुरारका, संजय अग्रवाल-१, दुर्शी चंद्र अग्रवाल, प्रवीण जालान, शिव राम झुंझुनवाला, संजय अग्रवाल-३, विनोद खंडेलवाल, अजय कानोडिया, महेश पंचलंगीया, तारक गुप्ता, सचिन अग्रवाल, आदि का पूर्ण सहायोग रहा। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?