चंद्रिमा भट्टाचार्य ने यूपी में शिक्षिका के कृत्य को शर्मनाक बताया

Chandrima comments on UP case

कोलकाता, 26 अगस्त । पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक शिक्षिका द्वारा अपने ही क्लास के एक अल्पसंख्यक बच्चे को बाकी सहपाठियों से थप्पड़ लगवाने की घटना को शर्मनाक बताया है। तृप्ति त्यागी नाम की उस शिक्षिका की करतूत की पूरे देश में निंदा हो रही है।

भट्टाचार्य ने कहा कि जिस व्यक्ति को तटस्थता का पाठ पढ़ाना चाहिए, उस पर खुद मतभेद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भट्टाचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शिक्षिका द्वारा इस तरह का व्यवहार करना शर्मनाक है।

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर के एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बच्चे को उसी के सहपाठी लगातार उठकर थप्पड़ मार रहे हैं। सभी छात्रों को थप्पड़ मारने का आदेश कोई और नहीं बल्कि शिक्षिका ने हीं दिया है। उसका नाम तृप्ति त्यागी है। आरोप है कि बच्चे ने होमवर्क नहीं किया था इसलिए उसने सभी दूसरे बच्चों से उसे थप्पड़ लगवाए। कभी एक घंटे तक उस बच्चे को थप्पड़ मारा गया है जिसे लेकर चौतरफा निंदा हो रही है।

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?