चिरकुंडा। शनिवार सुबह गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र जगदंबा पेट्रोल पंप के समीप कोलकाता से धनबाद की ओर जा रही कार ने पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार महिला की मौत हो गई इधर कार के परखच्चे उड़ गए।वही मौके पर पहुंची गलफरबाड़ी पुलिस ने ट्रक संख्या NLO1N8913 को जब्त कर थाना ले आई है और शेष बचे घायलों को अस्पताल भेज दिया है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
ट्रक चालक ने जानकारी देते हुए बताया की वो कोलकाता से दिल्ली की ओर जा रहे थे की तभी जगदंबा पंप के समीप पीछे से आ रही कार संख्या BR065268 जो अनियंत्रित होकर ट्रक में आ घुसी ,ट्रक चालक ने बताया की कार में 90 वर्ष की एक महिला सवार थी जो इलाज करा कर आ रही थी उसकी मौत हो गई है। पूछने पर बताया की कार चालक का आंख लग गया था जिस कारण ये घटना घटीl