रानीगंज/रोटरी क्लब के सभा हाल में क्लॉथ मर्चेंट एवं इनर व्हील क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 यूनिट रक्त संग्रह की गई। मुख्य अतिथि रानीगंज के विधायक तापश बनर्जी ने इस शिविर में हिस्सा लिए एवं रक्त दान करने वालों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कहा कि बुरा काम बहुत ही जल्द किया जा सकत है लेकिन अच्छे काम करने के लिए काफी समय लगता है लेकिन धैर्य पूर्वक करने की जरूरत है। आज रक्त दान कार्यक्रम को मिशन के रूप में चलाने की जरूरत है। रक्तदान एक ऐसा दान है जिसके लिए धन की जरूरत नहीं है। केवल मन में समर्पण की जरूरत है।
इस दान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि रक्तदान आंदोलन चलते रहना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने भारत का मान बढ़ाया है और चंद्रयान 3 को सफल बनाई है। दृढ़ संकल्प से चलने पर सफलता अवश्य मिलती है। यदि चंद्रयान दो असफल होने के बाद निराशा लेकर बैठ जाते तो यह सफलता नहीं मिलती। आयोजक महेश बाजोरिया ने कहा कि समाज के प्रति प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है क्लॉथ मर्चेंट संस्था और रोटरी क्लब के अनुसांगिक इकाई महिलाओं की संस्था इनर व्हील क्लब के द्वारा समाज सेवा पर विश्वास रखती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाते हुए महिलाओं की संस्था की प्रमुख ज्योति साव ने कहा कि रोटरी क्लब के सहयोग से महिलाओं को भी समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिला है हम लोगों ने भी अपनी संस्था के गठन करके उसमें कई महिलाओं को शामिल किया है एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सभी महिलाएं अभूतपूर्व भूमिका निभा रही हैं। नेहा अंबानी ने कहा कि समाज सेवक के क्षेत्र में महिलाओं को कार्य करने के पश्चात काफी प्रोत्साहन मिला है एवं लगातार हम लोग समाज सेवा के क्षेत्र में काम करते रहेंगे।