रानीगंज। पब्लिक लाइब्रेरी के सभागार में रानीगंज थाना की ओर से रानीगंज शहर के ज्वेलरी एसोसिएशन सदस्यों के साथ एक बैठक सुरक्षा के मद्दे नजर की गई। जिसमें प्रमुख रूप से एसीपी सुशांतो बनर्जी एवं आईसी सुदीप्तो दास गुप्ता एवं थाना के अधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में एसीपी श्री बनर्जी ने रानीगंज के स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ वार्तालाप के पश्चात कहा कि रानीगंज बाजार में विशेष कर स्वर्ण व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध स्थल है यहां दूर-दूर से लोग सोना चांदी के सामग्री के लिए आते हैं आने को अनजान व्यक्ति इसमें होते हैं कौन व्यक्ति किस मानसा से यहां आते हैं यह समझने की जरूरत है ऐसे समय में अपराधी भी अपराध को अंजाम देते हैं इसलिए प्रथम चरण में सभी अपने-अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगे। विशेष तौर पर अपने घर की ओर सजकता पूर्वक जाएं। क्योंकि अपराधी आपके आने-जाने पर भी निगाहे रखते हैं रखता है संदेह होने पर तत्काल रानीगंज पुलिस को सूचना दें आज के इस बैठक में रानीगंज के प्रतिष्ठित ज्वेलरी व्यवसाई सुनील नंदी, बलराम दे, प्रदीप नंदी, नरेश रजक प्रमुख उपस्थित थे।