देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। ‘गदर 2’ की कमाई के आगे कोई भी टिक नहीं पा रही है।

फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। रिलीज के सिर्फ 5 दिनों में ही गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर लिया है। स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म ने ऐसी कमाई की कि सीधा 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। ‘गदर 2’ ने अपने ओपनिंग पर भी 40 करोड़ की कमाई कर, साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई थी। इसके बाद वीकेंड पर फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली।

200 करोड़ क्लब में शामिल हुई गदर 2
‘गदर 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 43 करोड़ का नेट बिजनेस किया था। रविवार को फिल्म का 50 करोड़ के पार कलेक्शन रहा। इसके साथ ही ‘गदर 2’ ने पहले वीकेंड पर कुल 134.58 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, वीक डे पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई थी। लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की है। फिल्म ने सोमवार को 38.70 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, मंगलवार के फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘गदर 2’ ने अपने ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई की है।

पांच दिन में ही गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई
मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ‘गदर 2’ ने देशभर में 55.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ पांच दिनों में 229 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। बता दें कि ‘गदर 2’ का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। ‘गदर’ को भी इन्होंने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म में सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आ रहे हैं। उत्कर्ष ने सनी देओल के बेटे का किरदार निभाया है। इसके अलावा सिमरत कौर भी फिल्म में नजर आ रही हैं।
