चित्तरंजन : चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना (चिरेका) ने एक बार फिर ,143 कार्य दिवसों के पिछले सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के मुकाबले रिकॉर्ड समय 112 कार्य दिवस में चालू वित्तीय वर्ष 2023 -24 का 200 विद्युत रेलइंजनों का निर्माण कर अपना समर्पण और प्रतिबद्धता दिखाई है। आज 14 अगस्त को चिरेका उत्पादित 200वें विद्युत लोको (टीजीएचसी 38105) को शॉप 19 के टेस्ट शेड से इस रेलइंजन को श्री देबी प्रसाद दाश,महाप्रबंधक की गरिमामई उपस्थिति में अगस्त 2023 महीने में सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर सभी विभागों के प्रधानाध्यक्ष, अधिकारीगण पर्यवेक्षक सहित काफी संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित थे।
यह उपलब्धि श्री देबी प्रसाद दाश, महाप्रबंधक के प्रेरणा, प्रोत्साहन, मार्गदर्शन और चिरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पित सामूहिक प्रयास का परिणाम है। इस प्रगति और उपलब्धि के लिए श्री दाश ने चिरेका टीम को बधाई दी।