जामुड़िया। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सहित पूरे कोल इंडिया लिमिटेड में सर्वे संवर्ग में कार्मिकों का अभाव देखा जा रहा है। ऐसे में ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहुति स्वाईं के कुशल मार्गदर्शन में कंपनी मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से एक अभिनव पहल करते हुए अपने कर्मियों के बीच ऐसे योग्य व इच्छुक कर्मियों की तलाश करने का कार्य प्रगति पर है जो जनरल मजदूर अथवा ऐसे अन्य कामों में लगे हैं और जिन्हें यह बताया जा सके कि वे किस तरह खान सुरक्षा महानिदेशालय की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा ‘सर्वेयर्स सर्टिफिकेट ऑफ़ कम्पीटेंसी’ उत्तीर्ण कर खदानों में सर्वेयर के रूप में कार्य कर सकते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एक विशिष्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें उक्त हेतु कंपनी के इच्छुक कर्मियों को उचित प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें जागरूक और प्रेरित भी किया गया। इस मौके पर ईसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन विकास) श्री एस. के. सिन्हा, विभागाध्यक्ष (सर्वे) श्री प्रभात कुमार सक्सेना व श्री अक्षय कुमार तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यालय से आगत सभी का स्वागत कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने किया।
