आसनसोल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक देश के हर घर में तिरंगा लहराने का आव्हान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में तिरंगा लहराने के आव्हान को सफल बनाने को लेकर शनिवार को आसनसोल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने 29 नंबर वार्ड स्थित धादका इलाके में हर घर तिरंगा अभियान चलाया।
इसको लेकर चैताली तिवारी ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न मनाते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष ही हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि 13 से 15 अगस्त तकरीबन हर घर में तिरंगा लहराना चाहिए। उसी आह्वान को पूरा करने को लेकर आज से ही विभिन्न वार्डों में तिरंगा बांटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीतिक दल की बात नहीं है। यह देश की बात है, वह व्यक्ति किसी भी पार्टी का क्यों ना हो। लेकिन 13 से 15 अगस्त तक उसके घर में तिरंगा लहराना चाहिए क्योंकि यह हमारे देश की आन बान और शान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी आव्हान पर आज यह कार्यक्रम किया गया।
