
आसनसोल।आसनसोल के जीटी रोड पर शनिवार को कांग्रेस नेताओ एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का पुतला दहन किया गया। इस दौरान जीटी रोड को अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाए गए। कांग्रेस नेता प्रसनजीत पोइतुंडी एवं शाह आलम ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को संसद में बोलने नहीं दिया गया और उन्हें संसद से बर्खास्त कर दिया गया। इस लिए हम लोगों ने इसके विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार के द्वारा विपक्षियों को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। इसी के विरोध में कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
