शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ द्वारा काव्यांजलि

 

हाथ लिए गीता, फांसी के तख्ते पर वो शेर चढ़ा था

कोलकाता, 12 अगस्त, भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले, मात्र अट्ठारह वर्ष की आयु में फांसी पर चढ़ने वाले, बंगाल के मिदनापुर जिले में जन्में शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर, राष्ट्रीय कवि संगम की मध्य कोलकाता इकाई ने, संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरधर राय की अध्यक्षता में, एक अभूतपूर्व आभासी काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० मीना घुमे (लातूर) एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्यामा सिंह एवं प्रांतीय महामंत्री राम पुकार सिंह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए| कार्यक्रम के संयोजन का भार सम्भाला मध्य कोलकाता के जिला अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा ने एवं संचालन के दायित्व का निर्वाह किया मध्य कोलकाता की जिला महामंत्री स्वागता बसु ने| कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ आलोक चौधरी की राष्ट्र वन्दना एवं जिला अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा के स्वागत भाषण के साथ| इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० मीना घुमे ने शहीद खुदीराम जैसे अमर बलिदानियों को समर्पित अपनी रचना -वीरों को नमन- सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया| उनकी एक अन्य रचना -आज़ादी का कृष्ण पक्ष- भी बेहद सराही गयी| शहीद खुदीराम बोस पर अपना वक्तव्य देते हुए मीना जी ने कहा कि हमें ऐसे शहीदों का हमेशा स्मरण करते रहना चाहिए और उनके बलिदानों द्वारा मिली स्वतन्त्रता को सहेज कर रखना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए| कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ० गिरिधर राय ने शहीद खुदीराम के बलिदान को इंगित करते हुए एक बेहद ही लाजवाब रचना सुनायी जिसकी पंक्तियाँ –हाथ लिए गीता, फांसी के तख्ते पर वो शेर चढ़ा था- सुनकर पटल पर उपस्थित सभी की आँखें छलछला गयीं| अन्य काव्य पाठ करने वालों के नाम इस प्रकार हैं – राम पुकार सिंह, रामा कांत सिन्हा, स्वागता बसु, उमेश चन्द्र तिवारी, आलोक चौधरी, हिमाद्रि मिश्रा, नीता अनामिका, मौसमी प्रसाद, वंदना पाठक, डॉ. शिप्रा मिश्रा, प्रणति ठाकुर, विष्णुप्रिया त्रिवेदी, स्वेता गुप्ता स्वेताम्बरी, रवींद्र श्रीवास्तव, मोनू यादव एवं राज घोष| कार्यक्रम में, श्रोताओं के रूप में डॉ० उर्मिला साव कामना, सीमा सिंह, नीलम झा, रीता चंद्रा पात्रा, पुष्पा रजक, डॉ० सुशीला ओझा, दीपा ओझा, सुरेश गीर, सुनीता बुन्देला, विनोद यादव एवं पूजा कुमारी भी उपस्थित रहे| कार्यक्रम का समापन, जिला अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?