कोलकाता, 10 अगस्त । 2023 के क्रिकेट विश्व कप कोलकाता के जिस ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना है वहां बुधवार देर रात लगी भयानक आग में खिलाड़ियों का सारा जहां सामान जलकर खाक हो गया है। रात 11:50 बजे के करीब यहां आग की लपटें और धुएं का गब्बर निकलता देख कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी थी। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया। कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया है कि स्टेडियम की ड्रेसिंग रूम जहां खिलाड़ियों के सामान रखे गए थे उसी की फॉल्स सीलिंग में आग लगी थी। बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ है लेकिन जर्सी और अन्य उपकरण जल गए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। हालांकि आग की वजह से आसन्न वर्ल्ड कप के लिए स्टेडियम के चल रहे नवीनीकरण कार्य के मद्देनजर इसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रात के समय आग लगने की सूचना मिलते ही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के संयुक्त सचिव देवव्रत दास मौके पर पहुंचे। चिंता जहर करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी कि आग कैसे लगी। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने में वर्ल्ड कप शुरू हो जाएंगे। ईडन में पांच अहम मैच खेले जाने हैं। इसके पहले नवीनीकरण का कम जोरों से चल रहा है। इसे 15 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अगले महीने आईसीसी के प्रतिनिधि भी आएंगे। उसके पहले आग की घटना निश्चित तौर पर चिंता का विषय है।
