एस बी पार्क सार्वजनिन दुर्गोत्सव की ओर से इस वर्ष पूजा में “एलाम नोतुन देशे” थीम को किया गया लॉन्च

कोलकाता, 5 अगस्त, 2023: प्रत्येक वर्ष अपने आयोजन में एक नया सोच और अनोखी उत्सव शैली के लिए शहर के सबसे आकर्षक पूजाओं में से एक एस बी पार्क सार्वजनिन की ओर से शनिवार को कोलकाता प्रेस क्लब में इस बार ‘एलाम नोतुन देशे’ (हम एक नए देश में आये हैं) थीम को लॉन्च किया गया। शहर के ठाकुरपुकुर इलाके में स्थित स्टेट बैंक पार्क (एस बी पार्क) सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी ने दुर्गापूजा में इससे जुड़े गहन विचारों की छाप छोड़ी है। इस वर्ष एस बी पार्क सर्बोजनिन दुर्गोत्सव की ओर से 53वां वर्ष में पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

इस संवाददाता सम्मेलन में समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों में संपूर्णा लाहिड़ी (अभिनेत्री और एसबी पार्क सर्बोजनिन दुर्गोत्सव 2023 की ब्रांड एंबेसडर), जॉय सरकार (संगीत निर्देशक) जिन्होंने इस वर्ष का थीम संगीत बनाया है। इसके अलावा रामानंद बंद्योपाध्याय (कलाकार) जिन्होंने इस वर्ष की मूर्ति डिजाइन की है, अरिघना साहा (सहायक कलाकार), शिवशंकर दास (मुख्य डिजाइनर और केंद्रीय विषय के कलाकार), बरुण कर (लाइट डिजाइनर, विजिटिंग फैकल्टी, एनएसडी, नई दिल्ली और थिएटर निर्देशक) के साथ मृणाल कांति मंडल (नेशनल सेल्स मैनेजर, सिका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के साथ समाज की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इस मौके पर मौजूद थे।

मीडिया से बात करते हुए क्लब के अध्यक्ष संजय मजूमदार ने कहा, “एस बी पार्क सर्बोजनिन” को अपने इस वर्ष के थीम – ‘एलाम नोतुन देशे’ (हम एक नए देश में आये हैं) के साथ 53 वें वर्ष के आयोजन करने पर बहुत गर्व है। इस कठिन घड़ी में, जब चारों ओर दुनिया में राजनीति, धर्म, पूंजीवाद और बड़े पैमाने पर उभरते जलवायु संकट के कारण हर पल जीवन संकीर्ण होती जा रही है, इनके बीच एस बी पार्क ने अपने पूजा मंडप में थीम के जरिए कलात्मक कल्पना के माध्यम से इसका समाधान दिखाने की कोशिश की है। इस आयोजन में देश के हर राज्य के लोग आते हैं। इसे देखते हुए यहां के हर बैनर को देश के हर राज्य में वहां के क्षेत्रीय भाषा में प्रदर्शित किया जाएगा। हमें विश्वास है कि लोग इस साल भी हमारा प्रयास यहां आनेवाले दर्शकों को पसंद आयेगा। उन्होंने इस राज्य के अलावा देश के हर कोने में रहनेवाले सभी लोगों को परिवार और दोस्तों के साथ यहां होनेवाली पूजा में आने के लिए आमंत्रित किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?