कोलकाता, 25 जुलाई ! पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बहरामपुर जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका नाम जमाल शेख (30 साल) है। परिजनों का आरोप है कि लंबे समय से उसकी सेहत खराब थी लेकिन जेल प्रबंधन ने चिकित्सा में लापरवाही की जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को बरहमपुर सेंट्रल जेल में जमाल की तबीयत बहुत बिगड़ गई थी। उसे वहां से मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर भर्ती किया गया लेकिन परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। दूसरे जरिए से खबर मिलने के बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो परिवार को अस्पताल में नहीं घुसने दिया गया। जमाल की पत्नी चंपा खातून को पति से मिलने भी नहीं दिया गया। मंगलवार सुबह अस्पताल की ओर से बताया गया कि जमाल की मौत हो गई है। आरोप है कि जेल प्रबंधन ने या तो उसे बर्बर तरीके से मारा पीटा है या चिकित्सा में लापरवाही की वजह से जान गई है। फिलहाल जिला प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। सूत्रों ने बताया है कि दोपहर 12:30 बजे के बाद उसकी मौत हुई है जिसके बाद परिवार ने हंगामा शुरू किया