रानीगंज –: एनआईओएच की से छोरा अस्पताल में 12 दिवसीय चयनित श्रमिकों का स्वास्थ्य का सर्वेक्षण कर रहा है। इस सर्वेक्षण शिविर का उद्घाटन इसीएल के कार्मिक निर्देशक आहूति सवांइ ने फीताकाटकर और दीप प्रज्वलीत तथा पौधारोपण कर किया,इस अवसर पर उनके साथ इसीएल के सीएमएस उज्ज्वल मिश्रा,सोनपुर बजारी एरिया के महाप्रबंधक आनंद मोहन, काजोरा एरिया के महाप्रबंधक एसके चौधरी,केंदा एरिया के महाप्रबंधक विनय सहगल तथा अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे,यह सर्वेक्षण शिविर पर्यावरण अनुपालन भाग के रूप में किया जाता है। यह स्वास्थ्य सर्वेक्षण का दूसरा चरण है जो सोनपुर बाजारी क्षेत्र, केंदा क्षेत्र और काजोरा क्षेत्र को कवर करेगा। कुल 800 कर्मचारी स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराएंगे। यह एनआईओएच और ईसीएल पर्यावरण विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। डीपी (ईसीएल) आहुति स्वैन इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हैं। इस अवसर पर सीएचएफ एमजीआर (पर्यावरण) उपस्थित थे। इसके अलावे अबीर मुखोपाध्याय, एपीएम, एसबीए, एपीएम केंदा अग्निमय दासगुप्ता,सोनपुर बजारी से प्रसून चक्रवर्ती, क्षेत्र अभियंता (पर्यावरण), एसबीए, अर्नब रॉय चौधरी, क्षेत्र अभियंता (पर्यावरण), काजोरा क्षेत्र भी उपस्थित रहे,
इसके अलावे एनआईओएच अहमदाबाद यूनिट की पीएस निर्देशक डाः धातरक उनकी 8 सदस्य दल लगातार 12 दिनों तक हेल्थ सर्वेक्षण का काम करेगें, उनके सहयोग के लिए केंदा एरिया मेडिकल ऑफिसर डाः नंदनी राय चौधरी,उनके नर्सिंग स्टाफ सुचंद्ररीमा विश्वास मुखर्जी, नयना आचर्जी, जयदेव सरकार, सुमन दास, इसीरानी मंडल, लखी घोष,ताउम्र,श्रेया चक्रबर्ती,और काजोरा एरिया के मेडिकल ऑफिसर डाः जेपी कानोजिया और सोनपुर बजारी की मेडिकल टीम मौजूद रहेगें।इस सं�
