रानीगंज। सावन के पावन सोमवारी के उपलक्ष पर रानीगंज के जोड़ा शिव मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब,इस दिन कांवड़ियों ने मेजिया घाट से पवित्र जल लेकर एनएसबी रोड के रास्ते रानीगंज के जोड़ा शिव मंदिर पहुंचे यहां पर एनएसबी रोड इलाके में युवा उड़ान नामक सामाजिक संस्था की ओर से कावड़ियों की सेवा के लिए कैंप लगाया गया था जहां पर उन्हें शरबत पानी आदि प्रदान किया गया इस सोमवार को युवा उड़ान की तरफ से अपने कैंप में रामेश्वरम का थीम बनाया गया था जिसमें दिखाया गया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और उनके अनुज लक्ष्मण महादेव की पूजा कर रहे हैं यहां पर कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी जिन्होंने यहां पर सेल्फी भी खिंचवाई वहीं रानीगंज के शिशु बागान मोड पर शिव शक्ति जन सेवा की तरफ से भी एक कैंप का आयोजित किया गया यहां भी कावड़ियों की सेवा की गई और उनके लिए भंडारे का आयोजन हुआ। यहां पर भी कांवडियों ने सेल्फी खिंचवाई। इसके साथ साथ रानीगंज श्री हनुमान चलीसा संघ की ओर रानीगंज के जोड़ा शिव मंदिर परिषर में श्रद्धालुओं के लिए भंडरा का आयोजन किया गया।
