रानीगंज/श्री गुरु नानक विद्यालय के फंड के लिए दो लाख रुपए का अनुदान रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से दिया गया। स्कूल के प्रिंसिपल आरके त्रिपाठी को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कोषाध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह वाधवा ने चेक सौंपा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह बग्गा ने कहा कि श्री गुरु नानक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में शिक्षा का अभूतपूर्व विकास हुआ है इसके साथ साथ उनके प्रयास एवं राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा मिलने वाले स्कूल फंड से भी काफी विकास हुआ है राम बागान क्षेत्र में स्कूल की नई बिल्डिंग का निर्माण हुआ है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ऋषिकेश त्रिपाठी ने बताया कि सभी के अथक प्रयास एवं मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से स्कूल को हाई सेकेंडरी का दर्जा मिल गया है एवं विद्यार्थियों का एडमिशन भी चालू कर दिया गया है अगले वर्ष से को एजुकेशन भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल के ऊपर तला के निर्माण के लिए गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से अनुदान दिया गया है उसके लिए गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। इस मौके पर कमेटी के महासचिव सुमित सिंह , विद्यालय मैनेजिंग कमिटी के प्रमुख सरदार सुरेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
