आरामबाग, 19 जुलाई । तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस अर्थात 21 जुलाई में अभी भी दो दिन शेष हैं। लेकिन हुगली जिले के आरामबाग में अभी से ही बसों की भीषण कमी हो गई है। आरामबाग की सड़कों पर न के बराबर बसें दिख रहीं हैं।
इस कारण काफी देर तक विभिन्न बस अड्डों पर खड़े रहने के बाद भी यात्रियों बस नहीं रही है। निजी बस मालिकों के संगठन का दावा है कि 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में तृणमूल कांग्रेस का शहीद दिवस समारोह होना है। सभी बसों को वहां जाना है। इसलिए सड़कों पर बसें नहीं दिख रहीं।
उल्लेखनीय है कि आरामबाग दक्षिण बंगाल का एक महत्वपूर्ण शहर है। हावड़ा और हुगली जिले के अधिकांश लोग निजी परिवहन व्यवस्था पर निर्भर हैं। इसलिए 21 जुलाई से पहले सड़क पर से बसों को हटाए जाने से आम लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं।
यात्रियों को किसी तरह छोटी गाड़ियों में सफर करना पड़ रहा है। एक यात्री ने कहा,”मैं बांकुड़ा के सारेंगा जाऊंगा। मैं काफी देर से बस का इंतजार कर रहा हूं। लेकिन अब तक कोई बस नहीं आई है।”
