कोलकाता, 19 जुलाई । हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में धांधली, हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं पूरे देश में सुर्खियों में रही हैं। अब एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के नौ उम्मीदवारों के अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाकर पुनर्निर्वाचन की मांग की है।
इसी सप्ताह शुक्रवार को मामले की सुनवाई की संभावना है।
सूत्रों ने बताया है कि दो निर्दलीय और सात तृणमूल उम्मीदवारों ने न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ में याचिका लगाई है। इन याचिकाकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी पर भी आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि पुनर्मतदान और पुनर्मतगणना जरूरी है।
