समाजसेवी अइया खान की याद में श्रद्धांजलि सभा

कोलकाता : बड़ाबाजार के सुप्रसिद्ध समाजसेवी,परोपकारी अइया खान का निधन गत दिनों हो गया थे।मंगलवार को तेरापंथ महासभा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी वर्ग के लोगो द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमे सभी ने उनके द्वारा किए गए सेवाकार्यों को याद किया एवं कहा की समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी कमी को भर पाना मुश्किल हैं।

कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हाकिम ने अइया खान को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साथ बीती बातों को याद किया एवं कहा की समाजसेवा के क्षेत्र में अइया भाई के निस्वार्थ योगदान को भुला पाना बेहद मुश्किल हैं।हमे अल्लाह ने इस जहां में एक सफर के लिए भेजा है जिसमे हम नेकी जमा करे तो बेहतर होगा,और अइया भाई ने सिर्फ नेकी ही जमा की।आज यही कारण हैं की वे लोगो के दिलो में बसते हैं।

पार्षद संतोष पाठक ने कहा की उन्हे भूल पाना मुस्किल हैं,उन्हे याद करते हुए आंख भर आती हैं।श्रद्धांजलि सभा के संयोजक पार्षद महेश शर्मा ने कहा की अइया भाई ने कोविड के समय भी मजदूरों की चिंता की एवं हम सभी को सदैव उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहा हैं।प्रतिमाह सभी वर्ग के जरूरतमंद सैकड़ों लोग उनसे लाभान्वित होते थे,जो भी उनके पास एक उम्मीद लेकर गया वह खुश होकर ही लौटा। अपने गांव में भी बच्चो के लिए एक विद्यालय बनवाया एवं कई विद्यालय एवं अस्पताल के माध्यम से भी लोगो के लिए कल्याणकारी कार्य किए।सभी वर्ग के सैकड़ों लोगो ने नम आंखों के साथ उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने साथ बीते पल को याद किया।

श्रद्धांजलि सभा में अइया खान के दोनो पुत्र मो नवेद खान एवं मो मोसिन खान सहित सेंट पॉल चर्च के फादर,पार्षद राजेश सिन्हा, डिपुटी कमिश्नर नंबरूज खान,फिरोज खान, दाऊद अजमल,प्रकाश दुग्गड,बुढमल लुंडिया,राजू पाठक, मो असिरुद्दीन,अजमल सिद्दकी,सिराज खान,मोहित बांठिया,विक्कीराज सिकरिया,अक्षय बिंजराजका,अनिला खान,अजय बोथरा,अशफाक खान, मो ऐशान इलाकी, मो ओरंगजेब खान,हनुमान मोहता, मिस्बाऊदीन खान, साहिद खान, सहित सैकड़ों समाजसेवी एवं गणमान्य लोगो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कीश्रद्धांजलि सभा की व्यवस्था में रविंद्र सिंह,पितामाबर कामत,अनूप सिंह,गौरव रेखी,दीपक शर्मा,सुनील दीक्षित,दीपक जोशी सहित कई लोग सक्रिय थे।
मंच का संचालन अयाज अहमद खान (गुड्डू) एवं अभिषेक आसोपा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?