बराकर (संवाददाता)। आसनसोल नगर निगम के होने वाले चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के लोग अपने अपने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के वार्ड नंबर 66 के प्रत्याशी अशोक कुमार पासवान ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया है। बलतोड़िया के दासपाड़ा काली मंदिर मुरली नगर के मोहल्लों में चुनाव प्रचार किया। यहा के लोगों के घर घर जाकर टीएमसी को वोट करने के लिए कहा साथ ही अशोक पासवान ने कहा कि ममता बनर्जी ने जो विकास पूरे पश्चिम बंगाल में किया है और वार्ड नंबर 66 में हर गली और मोहल्ले में जो काम किया है उस विकास और काम को देख कर उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी ने मुझ पर भरोसा करते हुए टिकट दिया है।अब आप लोग के हाथ में सब कुछ है उन्होंने कहा कि टीएमसी पार्टी के लोग सहदेव आम लोगों के बीच में रहकर कार्य करते हैं हालांकि इस दौरान लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।इस अवसर पर बिनाई मंडल, मनोज शर्मा,अंकुश मंडल, राहुल रविदास,पिंटू साहू, सुमनतू बावरी, संतोष विश्वकर्मा सहित पार्टी के कार्येकर्ता मौजूद थे।