आसनसोल (संवाददाता) : साइबर क्राइम के ठगों ने अपराध का नया हथकंडा अपनाया है एसीपी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है जिसे देखकर पुलिस भी दंग हो गयी है फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर बड़े बड़े कारोबारी और भ्रष्ट लोगों को शिकार बनाकर ठग रहे थे। इस मामले में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के कुल्टी एसीपी सुकांत बनर्जी के शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने हीरापुर थाना क्षेत्र के नरसिंहबांध और शास्त्रीनगर इलाके से विजेंदर जायसवाल,सिकंदर साव,अमित दास को गिरफ्तार किया। साइबर क्राइम के जांच अधिकारी हीरापुर के सर्किल इंस्पेक्टर शिवनाथ पॉल ने रविवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया और सात दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की अदालत ने चार दिनों की रिमांड मंजूर मिली
सूत्रों के अनुसार सभी आरोपी इलाके में काला धंधा करने वालों की सूची तैयार करते थे इसके बाद उन्हें अपना शिकार बनाते थे । इन अपराधियों ने टू कॉलर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के कुल्टी एसीपी सुकांत बनर्जी के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बना कर उनका फोटो अपने व्हाट्सएप डिस्प्ले ( डीपी ) में लगा कर और नाम टू कॉलर में सेव करके लोगों को डराकर रूपये वसूली करने का मामला प्रकाश मे आया। साथ ही ये साइबर अपराधी एसीपी का फोटो हटाकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सिंबोल का भी उपयोग किया करते थे कि नम्बर किसी पुलिस अधिकारी का है यह पुष्टि होने में कोई दिक्कत ना हो
यह अपराधी जब किसी को फोन करते थे तो टू कॉलर में एसीपी का नाम आता था और विभिन्न प्रकार के कारण बता कर पैसे की मांग करते थे।एसीपी को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल साइबर थाना में शिकायत की साइबर थाना पुलिस ने जाल बिछाकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को शिकार बनाया है और कितने रुपए लिए है इनके साथ-साथ और कितने लोग शामिल है ।