बराकर (संवाददाता): बराकर रेलवे स्टेशन परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बसु की 126वीं जयन्ती पर रविवार को कुल्टी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुरकांत शर्मा ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं तिरंगा फहराया। श्री शर्मा ने कहा कि निर्भीक एवं बौद्धिक क्रांतिकारी नेताजी के आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाना आज की आवश्यकता है। नेताजी कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तारकेश्वर सिंह, ललन रॉय, संजय सरैया, राहुल शर्मा, काकू भगत, भवानी साव, विनोद मंडल, राजेश सरैया, विभाष सिंह आदि मौजूद थे ।
फॉरवर्ड ब्लॉक, बराकर आंचलिक कमेटी, बस स्टैंड दफ्तर में बराकर कमेटी के सचिव राजू पंडित ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया वहीं पार्टी का झंडा मंजू ओरंग ने फहराया। अजीत प्रमाणिक, गुलाब, मंडल भाई, देबू दा, दीपाली मुखर्जी, अरुन मंडल,बीना दीदी आदि शामिल हुए। वार्ड 68 के करीम करीम डंगाल में राहुल शर्मा,संजय शर्मा, सोहराब खान, गौतम रवानी, सुरेंद्र, सचिन, गोबिंद की मौजूदगी में कार्यक्रम किया गया।
चेकपोस्ट स्थित टीयूसीसी ऑफिस में महिला नेत्री मंजू ओरांग ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया।