रानीगंज (संवाददाता) : देश भर में रविवार को नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। पांडबेश्वर बी एड कॉलेज परिसर में सुभाष उत्सव का आयोजन किया मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के लोक निर्माण व न्याय मंत्री मलय घटक उपस्थित थे ,इसके अलावे क्षेत्र के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती,जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, पांडवेश्वर पंचायत समिति सभापति मदन बाउरी, बीडीओ अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे। इस अवसर पर मलय घटक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप जलाकर उत्सव का उद्घाटन किया।, मलय घटक ने कहा नेताजी की वीरता की बात की और कहा कि देश की हर राजधानी में नेताजी की प्रतिमाएं हैं। नेताजी बंगाल या देश के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के नायक हैं। उन्होंने पांडवेश्वर में नेताजी की प्रतिमा लगाने का भी घोषणा किया उन्होंने कहा कि बीएड कॉलेज परिसर में नेताजी की प्रतिमा लगाई जाएगी।