कोलकाता, 13 जुलाई । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 14 लाख रुपये के सोने के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान 40 साल के जहांगीर शेख के तौर पर हुई है। वह मुर्शिदाबाद जिले का ही रहने वाला है। गुरुवार सुबह बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सीमा चौकी फर्जीपाड़ा के पास गैरकानूनी तरीके से सोने की तस्करी की सूचना बीएसएफ जवानों को पहले से मिल गई थी। इसके बाद एक तस्कर बांग्लादेश की सीमा की ओर से बाइक पर सवार होकर भारत की सीमा की ओर आ रहा था। बड़ी ही समझदारी से उसे चारों तरफ से घेर कर दबोच लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से सोने के दो बिस्कुट बरामद हुए जिसका वजन 233.270 ग्राम है और कीमत करीब 14 लाख आठ हजार 951 रुपये है। उसने सोने को अपने शरीर में कपड़े के अंदर छुपा रखा था। हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान पकड़ा गया। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। तस्कर ने स्वीकार किया है कि वह बांग्लादेश के राजशाही जिला निवासी अब्बास नाम के तस्कर से सोने के बिस्कुट को लिया था और मुर्शिदाबाद के बरहमपुर में 28 साल के साहिनूर को सौंपने वाला था। मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है।
