रानीगंज। रानीगंज सेवा समिति की और से रामवगान के गुरुनानक स्कूल के विद्यार्थियों के बीच खेलकूद के सामान का वितरण किया गया। इस संदर्भ मे संस्था से जुड़े राजेश सिंघानिया ने बताया की उनकी संस्था की और से हर समय इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं।
गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडा शरबत पिलाया गया था। उसके बाद गौशाला में हजार ग्वालों को बाल्टी मग आम प्रदान किए गेट थे । उन्होंने कहा कि उनकी संस्था का मकसद लोगों की सेवा करना है । इसी सोच को मद्देनजर रखते हुए आज गुरु नानक स्कूल में बच्चों के बीच खेलकूद के सामान बांटे गए। ऐसा घर में एक और सदस्य रजनीश शर्मा ने बताया कि आज उनकी संस्था की तरफ से गुरु नानक स्कूल के बच्चों के बीच लूडो चेस कैरम क्रिकेट फुटबॉल की सामग्री बांटी गई ताकि यह बच्चे फिर से मैदान की तरफ रुख करें उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे मैदान से ज्यादा मोबाइल गेम पर ध्यान केंद्रित करते हैं उन्होंने कहा कि इस स्कूल के कुछ बच्चे जिला स्तर पर भी प्रदर्शन कर चुके हैं ऐसे बच्चों को और प्रोत्साहित करने के लिए आज का यह कार्यक्रम किया गया