रानीगंज। श्रावण के पहले दिन मंगलवार को रानीगंज के शिव शिष्य परिवार की ओर से रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित सात नंबर कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण
शिवचर्चा आयोजित किया गया। शिव चर्चा के दौरान उपस्थित भक्तों ने शिव भजन गाए एवं भजनों की धुन पर खूब थिरके तथा भगवान शिव की महिमा का बखान किया। इस दौरान शिव भक्त अंजली कर्मकार ने कहा कि आज करीब 160 लोगों ने शिव को अपना गुरु मान लिया उनकी कोशिश रहेगी कि भविष्य में संख्या को और बढ़ाया जा सके और जिन्होंने भी शिव को अपना गुरु माना है वह साहब के 3 सूत्र को भी मानकर चलें। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं धनबाद से आए शंकर प्रसाद ने बताया कि उनकी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भगवान शिव को अपना गुरु माने। उनकी कोशिश है कि पहले पूरे रानीगंज को शिवमय किया जाए। साहब के 3 सूत्र को मानकर चलना अति आवश्यक है और यह समझना जरूरी है कि जब आप किसी को जोड़ते हैं तो आप हमको भगवान शिव से जोड़ते हैं ना कि अपने आप से। शिव चर्चा में विमला साव, राहुल साव, सोनामुनी झा, कमला देवी, आशा देवी, ऋतु राउत, शोभा सिंह सहित रानीगंज शिव शिष्य परिवार के सभी शिव शिष्य उपस्थित थे।