कोलकाता : अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर सवाल खड़ा कर चारों तरफ से अपनों के वार झेल रहे कल्याण बनर्जी शुक्रवार को भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि एक बड़ी समस्या में घिर गया हूं।
इसके बाद शुक्रवार को सुनवाई के दौरान श्रीरामपुर से सांसद ने राशन डीलर के एक मामले में जस्टिस मौसमी भट्टाचार्य ने कोर्ट में सवाल-जवाब सत्र में हिस्सा लिया।
केस के अंत में जज ने कल्याण से पूछा, ‘क्या आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं? जज के सवाल के जवाब में कल्याण बनर्जी ने कहा कि फिलहाल वह शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सतर्क हैं। लेकिन अचानक वह भावुक हो गए। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कई मामलों में सुनवाई के लिए जब उन्होंने हिस्सा लिया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी मिली। यहां तक कि उनके बेटे को अपहरण करने की भी धमकी मिली लेकिन वह कभी डरे नहीं। आज बड़ी समस्या में पड़ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अभिषेक बनर्जी के खिलाफ बयानबाजी के बाद सत्तारूढ़ पार्टी के वकीलों का पूरा खेमा कल्याण बनर्जी के खिलाफ हो गया है। उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा गया है और उन पर महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप भी लगे हैं। उन्हें पार्टी लाइन से भी दरकिनार किया जा रहा है।