चिरकुंडा।राष्ट्रीय जनता दल का 27वां स्थापना दिवस चिरकुंडा शहीद चौक पर बुधवार को राजद नेत्री सुनीता सिंह द्वारा राष्ट्रीय जनता दल का झंडा फहराकर मनाया गया।सुनीता सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय की विचारधारा वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल लगातार तानाशाही रवैया से लड़ रही है।आज दिल्ली में प्रधानमंत्री के रूप में बैठे नरेंद्र मोदी पूरे देश पर अपने तानाशाही रवैया से कब्जा करना चाह रहे हैं. इनके गलत मंसूबों को रोकने का काम लालू प्रसाद यादव ने अपने नेतृत्व में पटना से आह्वान कर दिया है।उन्होने युवाओं से आह्वान किया कि आज राष्ट्रीय जनता दल को एकजुट होकर इस भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निडर होकर लड़ने की जरूरत है।
मौके पर युवा राजद धनबाद जिला अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ बिट्टू मिश्रा,राजद नेत्री सुनीता सिंह,लालबाबू यादव,हरेराम यादव, दीपक सिंह,विक्रांत मिश्रा, अजीत सिंह,मोहन यादव,सोनू खान,फरहान खान,मेहराब खान, मनोज बाउरी,अभिषेक सिंह, बादशाह खान,रंजीत यादव, नवाब सिद्धकी,जाॅनी खान,लालू खान,सुनील रजक,विक्रम यादव, सनी खान,पूजा कुमारी,ममता रवानी,नशीमा खातून,विजय साव,अशोक साव आदि थे।