आसनसोल : एक घंटे में जीटी रोड पर छीना 4 मोबाइल, सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने दबोचा। आसनसोल साउथ थाना इलाके में आश्रम मोड़ से बाजार के बीच कल एक घंटे में चार मोबाइल छिनतई की घटना हुई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने नींघा में छापेमारी कर आरोपी मनीष नोनिया को दबोचा। आज उसे कोर्ट भेजा गया। छिनतई की शिकार एक युवती ने बताया कि वह कल स्कूटी पर जा रही थी। उसी दौरान इस आरोपी ने उसका कीमती मोबाइल छीना और फरार हो गया। उसने पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो पाया कि मनीष ने एक घंटे में चार मोबाइल छीने। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू की। उसे नीघा से दबोचा गया। गौरतलब है कि आसनसोल के चीनाकुड़ी इलाके में मोबाइल चोरी का बड़ा गिरोह संचालित होता है।