
रानीगंज। रानीगंज के वार्ड संख्या 35 के धावड़ा इलाके के रहने वाले डोमन हाड़ी को पेट की तकलीफ के कारण रानीगंज के मनसा मंदिर के कॉलेज पाड़ा स्थित डॉ राजेश गुप्ता के चेंबर में ले जाया गया। लेकिन उनके बेटे का आरोप है कि डॉ राजेश गुप्ता ने उनके पिता का सही से इलाज नहीं किया जिस वजह से उनके पिता की मौत हो गई। घटना के विषय में मृत डोमन हाड़ी के बेटे अजय हाड़ी ने बताया कि उनके पिता का काफी दिनों से पेट साफ नहीं हो रहा था। उन्होंने दुकान से लेकर दवा भी खिलाया था लेकिन उसके बाद भी जब उनका पेट साफ नहीं हुआ तो वह उनके पिता को डॉ राजेश गुप्ता के पास कॉलेज पाड़ा के चैंबर में ले गए। अजय ने बताया कि उनके पिता खुद टोटो से उतरे और बिना किसी सहारे के खुद चलके चेंबर तक गए। वहां थोड़ी देर बैठने के बाद राजेश गुप्ता आए और अजय और उनके भाई को बाहर बैठने के लिए कहा और उनके पिता की जांच करने लगे। थोड़ी देर बाद डॉक्टर की फीस तथा दवा के पैसे मिलाकर 1000 रुपए के करीब का बिल मिटाकर वह अपने पिता को लेकर चेंबर से निकलने लगे। फिर उनके पिता बिना किसी सहारे के टोटो तक गए और टोटो में बैठे, लेकिन टोटो में बैठते ही उनको खून की उल्टी होने लगी। अजय ने बताया कि उनके पिता की इतनी उम्र हो चुकी थी लेकिन उनके साथ कभी ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद वह फिर राजेश गुप्ता के पास गए तो उन्होंने कहा कि उनके पिता का पेट साफ करने के लिए उनको दवा दी गई थी। अजय हाड़ी का आरोप है कि डॉ राजेश गुप्ता के गलत इलाज के कारण ही उनके पिता की मौत हुई है। जिसके बाद मृतक के परिजन बड़ी संख्या में रानीगंज थाने पंहूच गए और इंसाफ की मांग करने लगे। परिजनों ने घटना की शिकायत रानीगंज थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
