कोलकाता, 21 जून । एशिया के सबसे बड़े बाजारों में शामिल कोलकाता के बड़ा बाजार में एक बार फिर आप लग गई है। घटना नूरमल लोहिया लेन की है। दमकल सूत्रों ने बताया है कि दोपहर के समय अचानक यहां एक छाता की दुकान और गोदाम में आग लग गई। बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई थी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी है यह भी फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
उल्लेखनीय है कि बड़ा बाजार की गलियां बेहद संकरी हैं और यहां चप्पे-चप्पे पर दुकानों की अधिकता की वजह से अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में थोड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी है। इसके पहले भी इन क्षेत्रों में आग लगती रही है।
