कोलकाता : प्रदेश भाजपा में बगावती तेवर अपना रहे नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जो नेता पार्टी के खिलाफ उल जलूल बयान बाजी कर रहे हैं वे बाज आ जाएं नहीं तो उनके खिलाफ सांगठनिक कार्रवाई की जाएगी। बुधवार सुबह न्यू टाउन इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे घोष से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी से अगर किसी को कोई नाराजगी है तो उचित फोरम पर अपनी बात कहें ना कि सार्वजनिक बयान बाजी की जाएगी। मतुआ समुदाय के नाराज सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं को साथ लेकर पार्टी किए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने उक्त बातें कही हैं।
उत्तर प्रदेश चुनाव में ममता बनर्जी अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगी। इस बारे में पूछे जाने पर दिलीप घोष ने कहा, ”अखिलेश समेत कई अन्य नेता 2019 से पहले यहां आ गए थे। कोई लाभ नहीं हुआ। इनके भी जाने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। ”
ममता बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा, ”वह पहले भी लखनऊ जा चुकी हैं। वे पटना गई हैं। वहां उनकी पार्टी नहीं है। उत्तर प्रदेश में ममता बनर्जी का क्या प्रभाव है? अखिलेश यादव भी इसे समझते हैं। सबकुछ दिखावा भर है।