चिरकुंडा। चिरकुंडा स्थित लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया मेमोरियल नेत्र अस्पताल में रविवार को आयोजित मुफ्त नेत्र जांच शिविर में 150 लोगों की जांच किया गया । इनमें से चार मोतियाबिंद के मरीज पाए गए जिनका मुफ्त ऑपरेशन अस्पताल में किया जाएगा । अस्पताल का यह 918 वां मुफ्त जांच व ऑपरेशन शिविर है।जानकारी हो कि अस्पताल परिसर में प्रत्येक रविवार को मुफ्त जांच व आपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।नेत्र जांच डॉ शांतनु देव व डॉ सूर्यकांत द्वारा किया गया। सहयोगी की भूमिका में बापी बनर्जी,वेदिका अग्रवाल,नीलांजल चंद्रा,अप्पा शास्त्री, काजल कुंभकार, श्रुति देवी, संदीप मंडल, अजमल अंसारी आदि थे।
