रानीगंज। पंचायत चुनाव को लेकर रानीगंज बल्लवपुर के निवासी संदीप गोराई ने नामांकन के अंतिम दिन सीट नम्बर से रानीगंज ब्लॉक कार्यलय में नामांकन जमा किया। इस दौरान उन्होने अपने समर्थको के साथ नारेबाजी करते हुए बाइक रैली की शक्ल में नामांकन केंद्र तक पहुंचे।
इसके पश्चात् उन्होने नामांकन जमा किया। इस विषय में टीडीबी कॉलेज के छात्र नेता रेहान साकिब ने बताया कि आज टीडीबी कॉलेज के टीएमसी छात्र परिषद के लिए बड़ी खुशी की बात है क्योंकि आज टीडीबी कॉलेज के एक छात्र नेता संदीप गोराई को टीएमसी ने पंचायत चुनाव में टिकट दिया है। आज उन्हीं के नामांकन के लिए टीडीबी कॉलेज तृणमूल छात्र परिषद समर्थक वीडियो दफ्तर आए हैं। उनको पूरा भरोसा है कि जिस तरह से ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने संदीप गोराई पर भरोसा जताया है आने वाले समय में वह उस भरोसे पर खरा उतरेंगे।