
चिरकुंडा।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर चिरकुंडा तीन नंबर चढ़ाई स्थित समिति भवन में लगाए गए रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया।शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उद्योगपति वासुदेव गढ़याण ने किया।सहयोगी की भूमिका में समर्पण एक दूजे के लिए के सदस्य भी उपस्थित थे।

शिविर में समिति के शाखा अध्यक्ष मंजू अग्रवाल,ललिता अग्रवाल,भगवती रूंगटा,ज्योति खरकिया,उषा जिंदल,सीमा अग्रवाल,कविता जिंदल,सरिता खरकिया,रेखा खरकिया,रेणु अग्वाल,मंजू अग्रवाल,श्रवण अग्रवाल,मनोज मंडल,श्याम अग्रवाल,पप्पू गुप्ता,संजय सिन्हा,रंजीत रवानी,हरेराम यादव आदि मौजुद थे।
