कुल्टी। कुल्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौरंगी मोड़ स्थित मैदामिल के पास चितरंजन नियामतपुर रोड पर सड़क हादसा में ड्राइवर सहित तीन घायल हुआ। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11 बजे चौरंगी मोड़ से नियामतपुर की ओर जा रही एक चार पहिया मारुती वैन ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक से जा टकरा गया। ड्राइवर किसी प्रकार मारुति का दरवाजा खोलकर कर फरार हो गया। वहीं मारुति वैन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण कर घायलों को एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मारुति वैन को चौरंगी पुलिस फाड़ी ले गई।
