
रानीगंज। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल होने वाले पंचायत चुनाव 2023 की तारीख का एलान गुरुवार को कर दिया आयोग की ओर से प्रदेश में चुनावों के लिए 9 जून से नामांकन शुरु होगा। चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 जून होगी। जिसके बाद आठ जुलाई को मतदान किया जायेगा जो एक ही चरण में होगा और वोटो की गिनती 11 जुलाई को होगी।जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। पंचायत चुनाव के तारीख घोषणा के बाद शुक्रवार को रानीगंज के रानीशर स्थित ब्लॉक कार्यालय के सभागार में सर्वदलीय बैठक आयोजित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिक बनर्जी ने बताया कि बैठक में चुनाव नियमों पर चर्चा हुई। पंचायत चुनाव के दिन की घोषणा के बाद से पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। त्रिस्तर पंचायत में मतदान आठ जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। उससे 48 घंटे पहले राजनीतिक दलों को प्रचार बंद करना होता है। अभियान में बाइक रैली या चार पहिया वाहन शामिल होंगे। रानीगंज के अंतर्गत 6 ग्राम पंचायतों में 93 सीटें हैं। यहां 16 पंचायत समितियां और दो जिला परिषदें हैं। जहां 87 हजार 232 मतदाता हैं। सर्वदलीय बैठक में भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष परिमल माजी, तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण दास, बामफ्रंट के प्रतिनिधि के रूप में हेमंत प्रभाकर उपस्थित थे। इसके आलावे जॉइंट बीडीओ अपूर्व कर्मकार, रानीगंज थाना के पुलिस अधिकारी विश्वजीत मुखर्जी, अजय बाग, निमचा फांड़ी प्रभारी रंजीत विश्वास, पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी मानव घोष, बल्ल्वपुर फांड़ी प्रभारी शिलादित्य आदि मौजूद थे। इस दौरान देव नारायण दास ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए तैयार है, क्योंकि वो 365 दिन लोगों के साथ रहते हैं। उनके दुख सुख में हिस्सा लेते हैं इसलिए जीत हमारी ही होगी। दूसरी ओर, वाम और भाजपा के प्रतिनिधियों ने कहा कि नामांकन पत्र जमा करने के लिए पर्याप्त समय नहीं देना राज्य सरकार की रणनीति है। ताकि ज्यादातर जगहों पर तृणमूल को वॉकओवर मिल जाए। लेकिन वे इस चुनाव में तृणमूल को किसी तरह का फायदा नहीं होने देंगे। जनता को साथ लेकर वे जनप्रतिरोध के जरिए तृणमूल की हर चाल का विरोध करेंगी।
