सिलीगुड़ी :ऑल बंगाल तृणमूल रेलवे हॉकर्स यूनियन ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पर हॉकर्स को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एनजेपी स्टेशन संलग्न रेलवे पुलिस कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईएनटीटीयूसी) के जिला सचिव निर्जल दे और एनजेपी शाखा सचिव सुजय सरकार के नेतृत्व में सैकड़ों श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर जिला सचिव निर्जल दे ने कहा कि एनजेपी आरपीएफ आए दिन रेलवे स्टेशन पर हॉकरों को परेशान करती है। कइयों के साथ तो मारपीट भी करती है। उन्होंने कहा कि यह हॉकर गरीब तबके के लोग है। अगर उन पर इस तरह से अत्याचार किया जाएगा तो तृणमूल कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जिस वजह आज एनजेपी आरपीएफ कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर हॉकरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को बंद करने की मांग की गई है।