बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा, आठ जुलाई को मतदान, शुक्रवार से नामांकन

 

कोलकाता, 8 जून । राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालते ही पूर्व मुख्य सचिव रहे राजीव सिन्हा ने बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि आगामी आठ जुलाई को राज्य में पंचायत चुनाव होंगे। एक चरण में ही पूरे राज्य में चुनाव संपन्न होगा। इसके लिए शुक्रवार से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसीलिए रात 10:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक राजनीतिक जनसभाओं पर रोक लगा दी गई है।
मतदान से ठीक एक महीना पहले चुनाव की घोषणा करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में दो स्तरीय पंचायत चुनाव और शेष राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान शनिवार आठ जुलाई को होगा। शुक्रवार, नौ जून से नामांकन जमा करने का काम शुरू होगा।”
राजीव ने कहा कि गुरुवार से राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू हो रही है।

राज्य में पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे। नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ने 15 जून नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। 17 को स्क्रूटनी का आखिरी दिन है। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के पास नामांकन वापस लेने के लिए 20 जून तक का समय होगा। यह पूछे जाने पर कि वोटों की गिनती या नतीजे कब घोषित होंगे, राजीव ने कहा कि मतगणना को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। आमतौर पर मतदान के एक या दो दिन बाद नियमानुसार मतगणना कराई‌ जाती है। राज्य के 22 जिलों में एक साथ मतदान होंगे।
उल्लेखनीय है कि राजीव ने बुधवार को राज्य के नए चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था।
पश्चिम बंगाल में कुल 22 जिलों में 3317 ग्राम पंचायतें हैं। ग्राम पंचायत निर्वाचन केन्द्रों की संख्या 58 हजार 594 है। कुल पंचायत सीटें 63 हजार 283 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?