मोदी सरकार की नीतियों के साकारात्मक प्रभाव दिख रहे हैं : डा दिनेश शर्मा

 

कोलकाता, 5 जून । उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने सोमवार को तारापीठ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकर की नीतियों के देश और दुनिया पर साकारात्मक प्रभाव सामने आने लगे हैं। भारत आज कोरोना जैसी महामारी के बावजूद दुनिया में सबसे तेजी से बढती अर्थव्यवस्था बन रहा है। दुनिया भारत की तरफ बडी उम्मीदों से देख रही है। आष्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जहां मोदी जी को बॅास कहते हैं वही अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं नो 5 जी नो 6 जी ओनली गुरु जी। यह दुनिया में भारत के बढते प्रभाव का सच है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले तारापीठ मंदिर में पूजा पाठ की। केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर महासम्पर्क अभियान के तहत बीरभूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में डा शर्मा ने विपक्षी एकता पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी एकता का पुल बनाने चले चाचा भतीजा (नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव) के भ्रष्टाचार का पुल बिहार में गिर गया है। बंगाल सरकार पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में केन्द्र सरकार की योजनाओं में जमकर बंदरबांट हो रही है। केन्द्रीय योजनाओं का नाम तक बदला जा रहा है। पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं को लाभार्थी सूची में शामिल किया जा रहा है और जनता को विकास से वंचित किया जा रहा है। राज्य के लोगों के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। बंगाल की जनता कराह रही है। बंगलादेश के घुसपैठिये बंगाल के लोगों की छाती पर मूंग दल रहा है। देश का मुसलमान हमारा है पर घुसपैठिया हमारा नहीं हो सकता है। राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है तथा भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं। राज्य में अपराध चरम पर है और हिंसा का तांडव हो रहा है। तृणमूल के पदाधिकारी खनन व गोतस्करी जैसे अपराधों में लिप्त हैं। बंगाल में गुन्डाराज विकास को प्रभावित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते ही देश में विकास को नई दिशा मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर उज्जवला योजना ने लोगों की जिन्दगी को बदल दिया है। पिछले ढाई साल से गरीबों को राशन फ्री में दिया जा रहा है। आयुष्मान योजना ने लोगों के बेहतर उपचार को सुनिश्चित किया है।
इसके विपरीत बंगाल में केन्द्र सरकार की योजनाए दम तोडती दिखती हैं। केन्द्रीय योजनाओं के पैसे का जमकर दुरुपयोग हुआ है। मनरेगा जैसी गरीबों की योजना के पैसे का अता पता नहीं है। योजनाओं का लाभ अपात्रों को देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जहां हर घर नल योजना पूरे देश में और यूपी के बुन्देलखण्ड जैसे क्षेत्र में लोगों की प्यास बुझा रही है वहीं बंगाल में इस योजना का कुछ पता नहीं है। केन्द्र सरकार की योजनाओं का नाम तक बदल दिया गया। किसान सम्मान निधि जहां देश के किसानों को राहत दे रही है वहीं राज्य सरकार की लापरवाही के चलते बंगाल का किसान इसके लिए अभी भी इंतजार कर रहा है। इसका लाभ किसानों को नहीं बल्कि पार्टी विशेष के कार्यकर्ता उठा रहे हैं।
बंगाल की सरकार ने राज्य के लोगों की उपेक्षा कर रखी है। आज भी बंगाल के लोग नौकरी के लिए राज्य से बाहर जाने को मजबूर हैं। अभी हाल में हुए रेल हादसे में प्रभावित लोगों का बडा वर्ग बंगाल से है जो बताता है कि राज्य में रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि भाजपा शासित यूपी में आज रोजगार के अवसर बड़े है । कोरोना जैसे समय में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे प्रदेशों से अपने राज्य के लोगों को बुलाकर करीब पांच लाख से अधिक को रोजगार दिया था। अंग्रेजों के समय में सोने की चिडिया कहे जाने वाले बंगाल को पहले कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने लूटा और जो बचा खुचा था उसे दीदी की सरकार ने बर्बाद कर दिया । आज बंगाल से बचे खुचे उद्योगो का भी पलायन हो रहा है निवेश के लिए कोई उद्यमी तैयार नहीं है। इसके विपरीत उत्तर प्रदेश में अभी हाल में ही करीब तीन लाख 90 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है। इसका कारण यूपी की बेहतरीन कानून व्यवस्था और बदला हुआ माहौल है। माफिया के लिए बदनाम रहा यूपी में अब माफिया का सफाया हो रहा है। बाहर से आने वाले उद्योग अब बंगलौर या अन्य राज्यों में ना जाकर यूपी में निवेश के लिए आ रहे हैं। आज एशिया का सबसे बडा डेटा सेन्टर यूपी में है। देश का सबसे बडा हवाई अड्डा यूपी में बन रहा है। बंगाल जो कभी समृद्ध हुआ करता था वह आज बर्बाद हो रहा है।

डा शर्मा ने कहा कि बंगाल के गावों की दुर्दशा के बारे में उन्हें तब पता चला जब वे भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ता के गांव गये थे। गांव में न बिजली थी और ना ही सड़क थी।अधिकांश नागरिकों के शरीर में कपड़े केवल लाज बचाने भर को थे। कुछ लोगों ने तो कई दिनों से भोजन तक नही किया था।यह गरीबी का हाल बंगाल की उस तृणमूल सरकार ने बनाया है जो दस साल से काम करने का दावा करती है।

बदले हुए भारत की चर्चा करते हुए डा शर्मा ने कहा कि आज यदि पाकिस्तान का बम चलता है तो यहां का मिग-21 एवं यहां का जहाज उनकी छाती पर बमबारी करता है। उन्होंने कहा कि बंगाल भारत का मुकुट है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजो को भारत से भगाने में बंगाल का प्रमुख योगदान रहा है क्योंकि बंगाल क्रांतिकारियों की धरती है, स्वामी विवेकानन्द की धरती है, टैगोर की धरती है, यह भारतीय जनसंघ और भाजपा को प्राणवायु देनेवाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कर्मस्थली है।इसलिये मोदी सरकार इसके विकास के लिए लालायित है।उनका कहना था कि पिछले नौ साल में देश ने अशातीत प्रगति की है।

डा0 शर्मा ने कहा कि यहां के भ्रष्टाचार आदि को देखकर जनता बदलाव चाहती है इसलिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तो बंगाल से 35 सीटों के जीतने का लक्ष्य रखा है किंतु उन्हें यहां का जैसा वातावरण दिखाई देता है उससे वे कह सकते हैं कि यहां 35 से अधिक सीटें भाजपा को मिलेंगी। उनका कहना था कि प्रदेश सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं पर कितने ही अत्याचार क्यों न करे पर भाजपा का कार्यकर्ता डरनेवाला नही है । उन्होंने कहा कि अन्डर करेन्ट बताता है कि बंगाल का मुसलमान भी भाजपा को जिताने में पूरा सहयोग करेगा। उनका कहना था कि बंगाल में जो उत्पीड़न है तथा जो यहां का पिछड़ापन है उससे लोग परेशान हैं।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में डा0 शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?