आसनसोल(संवाददाता) : वायरल गीत काचा बादाम के गायक भुवन बाद्यकर तृणमूल कांग्रेस के लिए कोलकाता नगर निगम के चुनाव मे प्रचार कर चूके है साथ ही वे टीएमसी के बड़े बड़े नेताओं के साथ उन्होने काचा बादाम गाना गा कर केएमसी टीएमसी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर चूके है । भुवन बाद्यकर अब आसनसोल नगर निगम चुनाव के तृणमूल प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए बीरभूम से आसनसोल आ गए है उन्होने वॉर्ड संख्या 14 के टीएमसी प्रत्याशी उत्पल सिन्हा के समर्थन में प्रचार किया भुवन बाद्यकर ने ही वायरल गीत काचा बादाम गाया है। बादाम बेचने के दौरान उनके द्वारा गाया यह गीत काफी वायरल हुआ है।