आसनसोल : भारतीय धार्मिक प्रवचन कर्ता प्रशिद्ध अनिरुद्ध आचार्य जी द्वारा आयोजित आसनसोल सेनेरेले मैदान में 10 दिन व्यापी मद्भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। समापन के दूसरे दिन एक मशहूर व्यवसायी के पिता ननि गोपाल मंडल, माता संत रानी मंडल के निर्देशानुसार एवं सहयोग से 5000 महिलाओं में साड़ी का वितरण किया। मालूम हो कि ननिगोपाल मंडल एवं उनकी धर्म पत्नी सांता रानी मंडल द्वारा हमेशा से ही गरीब परिवार एवं महिलाओं को सहयोग करते देखा गया है। मालूम हो कि बीते दिनों सेनेरेले मैदान में आयोजित प्रसिद्ध कथा प्रवाचक अनिरुद्ध आचार्य द्वारा मद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसका बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान प्रवचन सुनने आसपास सहित पूरे आसनसोल क्षेत्र से करीब 5000 से ज्यादा श्रद्धालु पुरुष एवं महिला शामिल हुए। एवं अनिरुद्ध आचार्य के कथा प्रवचन से सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कथा वाचक के बाद सभी श्रद्धालु महिलाओं के बीच साड़ी उपहार समान भेंट किया। जिसे पाकर महिलाओं के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई। सेवक ननिगोपाल मंडल ने कहा कि इस तरह से लोगो को सहायता प्रदान कर मुझे बहुत खुशी होती है।