जामुड़िया। पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनज़र बीते कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी जन संयोग यात्रा पर है।इस जन संयोग यात्रा के 23वें दिन के दौरान यानि आज पश्चिम बर्दवान जिला के पांडवेश्वर विधानसभा के लाहदोहा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के न्यू केंदा स्थित इलाके में लिट्टी चोखा कार्यक्रम में पहुंचे।जहां तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्त्ताओ के द्वारा उनका भब्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने यहां उपस्थित तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में इस इलाके की जनता जिससे तृणमूल कांग्रेस से प्रत्याशी के रूप में चुने है उसे ही पार्टी की तरफ से टिकट दिया जाएगा और पूरे जोशो खरोश के साथ और पूरा दम लगा कर उसको जिताने की कोशिश की जाएगी उन्होंने कहा कि अब तक कूच बिहार से शुरू होकर इस यात्रा में 2500 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं इस दौरान हजारों की तादाद में लोगों से मिले हैं जिन्होंने अपनी परेशानियों को बयां किया है उन्होंने कहा कि हाल ही में उनको काफी अच्छा लगा जब आर एस एस भाजपा का एक कार्यकर्ता आर एस एस के पोशाक में उनके पास आया और उसने कहा कि उनके गांव के एक हिस्से में लाइट की समस्या है जिस वजह से वहां के लोगों को रास्ते में चलने से यहां के लोगों को परेशानी होती है उन्होंने इसके लिए अभिषेक बनर्जी से हस्तक्षेप करने की अपील की अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह काफी अच्छा लगा क्योंकि इससे यह साबित होता है कि भाजपा कार्यकर्ता भी जानता है कि अगर इस राज्य में कोई विकास कर सकता है तो वह है ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस उसे अपने दल के नेताओं मंत्रियों से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि वह जानते हैं कि केंद्र में जो डबल इंजन की सरकार बैठी है और डबल इंजन की नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल लोकसभा केंद्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने पिछले लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को भारी मतों से जीत हासिल करने में मदद की थी उन्होंने कहा कि आसनसोल में काफी दिनों के बाद वह आए हैं और शत्रुघ्न सिन्हा को सांसद बनाने के लिए वह आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लोगों को जितना धन्यवाद दें उतना कम होगा।