आसनसोल(संवाददाता): आसनसोल नगर निकाय चुनाव में एक ही परिबार से दो अलग अलग पार्टियों के प्रत्याशी बने।एक ही घर से बीजेपी के लिए और दूसरा तृणमूल के लिए प्रचार कर रहे हैं.
वार्ड संख्या 105 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में इंद्राणी आचार्य अपना चुनाव लड़ रही हैं।यही दूसरी ओर तृणमूल के प्रत्याशी बने शुक्ला आचार्य ।
भाजपा प्रत्याशी इंद्राणी आचार्य वार्ड संख्या 105 के विभिन्न क्षेत्रों में अपना चुनाव प्रचार कर रही हैं। इससे पहले इंद्राणी आचार्य कई साल पहले कांग्रेस के प्रत्यासी बने हुए थे जिसके बाद तृणमूल में शामिल हुए फिर तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुई। जिसे इसबार भाजपा में चुनाव के लिए खड़ी की गई है वही उन्ही के परिवार के और एक बहु शुक्ला आचार्य तृणमूल के उम्मीदवार होकर कोविड नियमो का पालन करते हुए अपना प्रचार चलाया । हालांकि दोनों जीत को लेकर आशान्वित हैं।