मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी ने 350 विधवाओं एवं विकलांग महिलाओं राशन सामग्री एवं ऊनी वस्त्रों का वितरण

 

 

रानीगंज (संवाददाता): रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के तत्वधान में रविवार को 350 विधवाओं एवं विकलांग महिलाओं को महीने भर की राशन की सामग्री एवं ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए। अस्पताल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि गरीबों का मसीहा माने जाने वाला इस अस्पताल में 24 घंटा लोगों के बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जाती है। बहुत ही जल्दी इस अस्पताल में डायलिसिस सेंटर एवं लेप्रोस्कोपी यूनिट की शुरुआत की जा रही है। प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज काफी कम शुल्क में किया जाता है। करीब 100 किलोमीटर दूर के लोग इस अस्पताल में चिकित्सा सेवा लेने आते हैं उनके साथ उनके परिजन भी आते हैं उनके परिजनों के भोजन की व्यवस्था मात्र ₹10 में जल्दी ही शुरू की जाएगी इसके अलावा अस्पताल में स्वास्थ्य का उन्नति करण होगा जल्दी ही। विशिष्ट अतिथि पंजाबी मोड़ पुलिस के आईसी मोहम्मद रियाजउद्दीन ने कहा कि काफी कम शुल्क में चिकित्सक इस अस्पताल में मरीजों का इलाज करते हैं 24 घंटे आउटडोर में गंभीर से गंभीर रोगी आते हैं इमरजेंसी विभाग में निशुल्क लोगों का इलाज किया जाता है इस तरह के अस्पताल में अस्पताल के विकास के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है। इस मौके पर कुमार बाजार विवेकानंद सेवा केंद्र के स्वामी जी एवं रानीगंज ट्रैफिक पुलिस की ओर से ओसी चित्तौस मंडल ने कहा कि रानीगंज का सबसे प्राचीन अस्पताल यहां प्रतिदिन हजारों लोगों को चिकित्सा सेवा दी जाती है इसके अलावा भी कई तरह की सेवा के कार्य इस अस्पताल के द्वारा किए जा रहे हैं जो काफी गर्व की विषय है। विशिष्ट अतिथि नेशनल चैनल लिस्ट एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल राज्य के महासचिव सरदार दलजीत सिंह वाधवा, पत्रकार मोहम्मद जाहिद अनवर,। विनोद जायसवाल , बापा बनर्जी, सम्राट दास, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, एवं सुरेश शराया अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?