चिरकुंडा।सोनारडंगाल स्थित श्री श्री संकटमोचन शनिदेव महाराज मंदिर परिसर में बैठक हुई। पुजारी श्यामलाल शर्मा ज्योतिषी ने बताया कि मंदिर की 14 वां स्थापना दिवस पर 18 मई से तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 18 मई की सुबह कलश व शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 251 महिलाएं शामिल होंगी। शाम को दीप यज्ञ होगी। 19 मई को शनिदेव महाराज का कपड़ाभिषेक,तेलाभिषेक,हवन और रात में भगवती जागरण होगा। 20 मई को भंडारा के साथ पूर्णाहुति होगी। मौके पर पूर्व अध्यक्ष मुरली तुरी, पार्षद सुशील कुमार चंद्रवंशी,गोपाल सिंह, संजय शर्मा, इंद्रदेव प्रसाद, मनोज मालाकार, विनोद प्रसाद, शशि कुमार आदि थे।