रानीगंज(संवाददाता)-रानीगंज के स्कूल पाड़ा स्थित बोर्डिंग हाउस के पीछे गोपाल बांध तालाब से एक अज्ञात परिचय महिला का क्षत-विक्षत शव तैरता हुआ देखा गया, जिसके बाद तो पूरे इलाके में खलबली मच गई है। 40 वर्षीय उस महिला का शव तैरता हुआ देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अवैध कामों का सिलसिला काफी बढ़ चुका है जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही है उन्होंने पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग करने की मांग भी की है ताकि समाजिक कार्यों पर लगाम लग सके। इधर मृतक महिला का परिचय स्थानीय इलाका बाशिंदा संध्या दे के रूप में हुई है। संध्या पिछले 3 दिनों से लापता थी, उसके बेटे के द्वारा शव की शिनाख्त की गई है। इधर खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। फिलहाल पुलिस के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है कि आखिर इस महिला की मौत कैसे हुई और इस सब के पीछे आखिर किसका हाथ है।