बराकपुर, 11 मई। श्यामनगर रेलवे स्टेशन के सामने ऑटो की पार्किंग को लेकर ऑटो चालकों द्वारा नगर निगम के सिविक वालंटियर और पुलिस कर्मियों को पीटने का आरोप है। इस घटना में पांच सिविक वालंटियर घायल हुए हैं। घायलों का भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, श्यामनगर रेलवे स्टेशन के सामने ऑटो पार्किंग को लेकर लगातार हंगामा होता रहता है। स्टेशन के सामने काफी देर तक ऑटो खड़ा करने तथा जब तक ऑटो भर नहीं जाता ऑटो नहीं चलाना की शिकायत क्षेत्र के दुकानदार बार-बार कर चुके हैं। गुरुवार को भी चालकों ने अपने ऑटो स्टेशन के सामने खड़े कर दिए। जब एक सिविक वालंटियर ने रोका, तो ऑटो चालक उसके ऊपर चढ़ गए। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन मामला फिर भी शांत नहीं हुआ।
सिविक पुलिस के मुताबिक रेलवे स्टेशन के सामने अवैध रूप से ऑटो खड़े किए जाते हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। आज ऑटो हटाने को कहा तो ऑटो चालक सिविक वालंटियर से उलझ गए। देखते ही देखते हाथापाई हो गई। सिविक वालंटियर्स ने दावा किया है कि ऑटो चालकों ने पुलिस कर्मियों को मारा।